Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

CM योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

By Abhimanyu 
Updated Date

Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा पर यूपी के सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ की पारंपरिक और विशेष पूजा की। इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ, भव्य-गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और नाथ संप्रदाय के सभी पूज्य गुरुओं के प्रति गहरी श्रद्धा अर्पित की। एक भव्य आरती के साथ आध्यात्मिक अनुष्ठान का समापन किया।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

सीएम योगी ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए। साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। इस मौके पर गुरु के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है। शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन!”

Advertisement