Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला

यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak) ने सरकारी अस्पतालों में लापरवाही बरतने वाले चिकित्साधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। लंबे समय से ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे 17 चिकित्साधिकारियों को सोमवार को बर्खास्त कर दिया गया है।

पढ़ें :- सरकार की उम्मीदों पर फिर रहा पानी! चिकित्सा शिक्षा विभाग में आवंटित धनराशि का खर्च नहीं पाया 76 प्रतिशत

मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले चार चिकित्साधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, स्थानांतरण के बाद नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले डॉ. गजेंद्र सिंह (Dr. Gajendra Singh) के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

बीकेटी ट्रामा सेंटर (BKT Trauma Center) के चार चिकित्साधिकारियों से कार्य में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा, तीन चिकित्साधिकारियों को लापरवाही पर चेतावनी जारी की गई है।

उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कार्य में लापरवाही के मामलों में पांच चिकित्साधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के साथ परनिंदा दंड दिया गया है। वहीं, क्रय नीति के विपरीत दवा खरीदने के दोषी पाए गए दो चिकित्साधिकारियों की पेंशन में 10 प्रतिशत कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आलोचना, कहा- सपा के चीफ गुमराह हैं

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak) ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि उत्तरदायित्व से विरत रहने एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
1. चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा०केंद्र बनिपारा, कानपुर।
2. चिकित्साधिकारी, अधीन सी०एम०ओ०, बरेली
3. चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, अजीत मल्ल, औरैया
4. चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, अजीत मल्ल, औरैया
5. चिकित्साधिकारी, एम०बी०एस०, राजकीय चिकित्सालय, भदोही
6. स्त्री रोग विशेषज्ञ, अधीन सी०एम०ओ०, बरेली
7. चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा० केंद्र घसारी अछल्दा, औरैया
8. . चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा० केंद्र, गूरा बिधूना, औरैया
9. . चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, सैदाबाद, प्रयागराज
10. . चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा० केंद्र, कैलाशपुर, सहारनपुर
11. . चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, जवां अलीगढ़
12. . चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, रामनगर, प्रयागराज
13. . चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा० केंद्र, बबीना झांसी
14. . चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, जैदपुर, बाराबंकी
15. . चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर
16. . चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा० केंद्र, अखंडनगर, सुल्तानपुर
17. . चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा० केंद्र, मीरगंज, बरेली

4 चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak) ने दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि चिकित्सा अधीक्षक सहित विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात 04 चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने व रोगियों के उपचारों लापरवाही करने तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने हेतु –
1. चिकित्साधिकारी, रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, लखनऊ
2. चिकित्साधिकारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज
3. चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरह, मथुरा
4. चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरह मथुरा
उक्त चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु मेरे द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी में प्रतिनियुक्ति पर स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनाती तत्काल प्रभाव से निरस्त

पढ़ें :- विज्ञान मेला युवाओं के कौशल एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करने का है एक अद्भुत मंच: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी में पिछले 9 वर्षों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से प्रतिनियुक्ति की तैनाती को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने एवं वित्त विभाग तथा प्रतिनियुक्ति संबंधी शासनादेशों का उल्लंघन करने एवं अवैधानिक रूप से प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु मेरे द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement