Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब, सरकारी नौकरी का होगा सपना पूरा

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब, सरकारी नौकरी का होगा सपना पूरा

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिये आवेदन मांगे गये हैं अब युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यूपी के प्रायगराज जिले में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह नौकरी सरकारी तो रहेगी पर संविदा पर आधारित होगी। जो भी आवेदक इस आवेदन को भरना चा​हते हो वे 18 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना आवेदन भर कर डाक के जरिये सेंड कर दें। इस आवेदन को भरने कि लिये इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in जा कर देख सकते व फॉर्म डाउनलोड कर के भर सकतें हैं। इन पदों के लिये शैक्षणिक योग्यताएं यूजीसी, एनसीटीई, एआईसीटीई, आरसीआई तथा विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार निर्धारित हैं। इस विश्वविद्यालय ने बताया है Distance Open Education में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं इसकी लिखित परीक्षा की सूचना आवेदकों के मेल में भेजी जायेंगी। इस आवेदन में कंप्यूटर साइंस और पोषण, भोजन एवं आहार विज्ञान विषयों में 5—5 पोस्ट खाली हैं। इसके अलावा पर्यावरण विज्ञान और प्रबंधन विषयों में 3—3 पोस्ट खाली हैं। वहीं गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक कार्य व समाजशास्त्र और सांख्यिकी विषय में2—2 पोस्ट खाली है। इसके अलावा आवेदकों को आरक्षण कोटा का लाभ भी होगा। बतादें कि इन 35 पोस्ट में 13 पोस्ट अनारक्षित कोटे की हैं इसके बाद 3 पोस्ट ओबीसी और 8 पोस्ट एससी 4 पोस्ट ईडब्ल्यूएस व 1 पोस्ट एसटी कोटे को दिया गया है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

मानदेय
यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट के लिये प्रति माह 38 हजार रुपये का मानदेय  देगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिये आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है। ज​बकि एससी,एसटी व दिव्यांगों को मात्र 500 रुपये रखे गये हैं। जो आवेदक अगर इन जॉब के लिये अवेदन करना चाहता है तो आरटीजीएस के जरिये – A/C No: 86020100001623, IFSC: BARB0VJRTOU डिमांड ड्राफ्ट (DD) भेज सकता है।

Advertisement