उत्तराखंड। उत्तराखंड (Uttarakhand) में गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में पांच से छह लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू जारी है।
पढ़ें :- UttarkashiRescue: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टनल से निकलने वाले मजदूरों से की बात
जानकारी के अनुसार, बस संख्या( UK 07 8585) 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री (Gangotri) से उत्तरकाशी (Uttarkashi) की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन (District Disaster Management) के अनुसार अब तक 19 घायलों को रेस्क्यू किया गया है।
घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक शव बरामद हो चुका है। एसपी अर्पण यदुवंशी (SP Arpan Yaduvanshi) भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, जिला अस्पताल से दो और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं।