Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में 72 घंटों से 40 मजदूर फंसे हुए हैं, उनको बाहर सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, टनल से मलबा हटाने के दौरान ऊपर से लगातार धंस रही मिट्टी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। वहीं, अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एक नया प्लान बनाया गया है। जिसके तहत 900 मिलीमीटर यानी 36 इंच व्यास के स्टील पाइप के जरिये मजदूरों को निकाला जाएगा।
पढ़ें :- Uttarkashi Tunnel: टनल से बाहर आने के बाद श्रमिकों से PM मोदी ने की बातचीत
टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी बचाव टीम में शामिल NHIDCL के डायरेक्टर टेक्निकल अतुल कुमार के मुताबिक, टनल से मलबा हटाने के दौरान ऊपर से लगातार मिट्टी धंस रही है। जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। इसलिए अब 900 मिलीमीटर36 इंच व्यास के स्टील पाइप के जरिये मजदूरों को निकालने की योजना बनाई गयी है। जिसमें मजदूरों तक पहुंचने के लिए हाइड्रॉलिक जैक और ऑगर ड्रिलिंग मशीन की मदद से 900MM व्यास का स्टील पाइप टनल के अंदर डाला जाएगा।
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन की नई योजना के तहत मशीन और पाइप दोनों पहुंच चुके हैं। ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म तैयार हो चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे का समय लगने की बात कही जा रही है।