नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से नए मरीजों की संख्या में भारी और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए जहां केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के फैसला किया। तो वहीं कांग्रेस शासित राज्य और केंद्र के बीच टीकाकरण के तीसरे चरण को लेकर तकरार शुरू हो गई है।
पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
बता दें कि आगामी 1 मई से कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने वाला है, जिसके अंतगर्त 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने से साफ इनकार कर दिया।