Wamiqa Gabbi Saree pic: वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. वामिका गब्बी ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. इसपर पिंक कलर की बेहद प्यारी तितलियां बनी हैं.
पढ़ें :- 20 years of Maddock Films: रश्मिका से लेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मैडॉक फिल्म्स के 20yr सेलिब्रेशन में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, देखें इनसाइड वीडियो
साड़ी को वामिका गब्बी (wamiqa gabbi) ने मैचिंग स्लीव्लेस डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इसपर भी तितलियां प्रिंट हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस को अपना डिजाइनर ब्लाउज बैक से फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. ये साड़ी उनपर काफी जच रही है.
साड़ी के साथ वामिका ने बालों में मैचिंग रिबन भी लगाया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने व्हाइट कलर की बटरफ्लाई ईयररिंग्स भी पहनी. फोटोज पोस्ट करते हुए वामिका ने कैप्शन में लिखा- ‘तितली आई है आप सबको बताने की भूल चूक माफ 9 मई को रिलीज हो रही है.
थिएटर्स में मिलेंगे 9 मई को.’बता दें कि वामिका गब्बी ‘भूल चूक माफ’ में तितली का किरदार निभाएंगी. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे.
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट