Vastu Tips : जीवन शैली में सोने जागने के नियम बहुत महत्व रखते है। सोन का सीधा संबंध अच्छी नींद से है। जब नींद अच्छी तरह से पूरी होगी तब दिनभर के काम पूरी फुर्ती से होते है। आलस्य पास नहीं फटकता है और व्यक्ति बढ़ चढ़ कर कार्यों में हिस्सा लेता है। नींद पूरी होने से व्यक्ति के अंदर जोश , उत्साह का स्तर ऊंचा रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोने के नियम बने हुए है। जब कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन करता है तब उसके जीवन में कोई बाधा नहीं रहती वो आबाध गति से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता जाता है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार उन नियमों के बारे में जो सोने के लिए आवश्यक है।
पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
1.वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए। घड़ी की आवाज नींद में बाधा उत्पन्न करती है। घड़ी निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं। इन तरंगों के चलते, पूरे कमरे में नेगेटिव ऊर्जा पैदा हो जाती है, जो आपकी मन की शांति को भंग कर देती है और उलझन पैदा कर देती है। साथ ही आपकी विचारधारा को नकारात्मक बना देती है।
2.वास्तु शास्त्र के अनुसार सिर के नीचे किताब रखकर सोने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। साथ ही जीवन में प्रगति भी रुक जाती है। इसके अलावा किताब और पेन बिस्तर पर रखकर सोने से आपकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है। पैसों के अलावा इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है।
3.दवाईयों को तकिए के नीचे रखकर कभी भी नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से आपके आसपास नकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही बीमारियां आपका जीवन भर पीछा नहीं छोड़ती हैं।