HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Bear 650 Scrambler bike : लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड बियर 650 स्क्रैम्बलर बाइक, जानें कीमत और खासियत

Royal Enfield Bear 650 Scrambler bike : लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड बियर 650 स्क्रैम्बलर बाइक, जानें कीमत और खासियत

रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल Bear 650 लॉन्च की। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Royal Enfield Bear 650 Scrambler bike :  रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल Bear 650 लॉन्च की। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह मॉडल पिछले महीने लॉन्च किया गया था और यह 650 द्विन प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में पाँचवाँ एडिशन है, जिसमें इंटरसेप्टर 650 भी शामिल है। यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में लाई गई है और इसकी कीमत भी रंगों के आधार पर रखी गई है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

 इंजन
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47 हॉर्स पावर (hp) और 57 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे दमदार और स्मार्ट राइडिंग अनुभव देता है।

फीचर्स
यह बाईक इस डिजाइन के कारण इंटरसेप्टर की तुलना में 2 किलोग्राम हल्का है। फीचर्स के मामले में, Bear 650 में 4.0-इंच का गोलाकार TFT डिस्प्ले शामिल है, जो Royal Enfield 650 लाइनअप में अपनी तरह का पहला है। यह डिस्प्ले कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है, जिसमें फ़ोन इंटीग्रेशन, Google मैप्स का उपयोग करके मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल और आवश्यक राइड डेटा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें हैंडलबार पर स्थित USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...