Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips : सौभाग्य लाते है गेंहू के ये उपाय, आर्थिक समस्या दूर हो जाती है

Astro Tips : सौभाग्य लाते है गेंहू के ये उपाय, आर्थिक समस्या दूर हो जाती है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips: जीवन की कठिनाइया जब दूर होने का नाम ही न लें और कदम कदम पर ​आर्थिक दिक्क्तों का समना करना पड़े तब उपाय क्या है। जयोतिष शास्त्र में जीवन से जुड़े सभी पहलुओं पर बहुत ही बारीकी बताया गया है। जातक को कौन से ग्रह पीड़ित कर रहे है और कुंडली की दशा क्या कह रही है इस बारे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र आटे और रोटियों से होने वाले चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है। आइये जानते है दुर्भाग्य दूर करने के साथ धन संबन्धी समस्याओं को दूर करने के महा उपायों के बारे में ।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

1.नौकरी , व्यापार को बेहतर करना चाहते हैं तो हर रविवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए या पूड़ियां बनाएं और गाय को दें।

2.मेहनत के अनुरूप परिणाम पाने के लिए आटे में चीनी मिलाकर रोजाना चीटियों को डालें।

3.हल्दी डालकर बनी रोटी को गाय को खिलाने से गुरू बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी।घर में धन रुकने लगेगा।

4.कुत्ते को सरसों के तेल का परांठा बनाकर खिलाएं। इससे शनि संबन्धी कष्ट दूर होगा।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी
Advertisement