Vastu Tips : संतुलित ऊर्जा घर में सुख समृद्धि लाती है। वास्तु शास्त्र में घर की उर्जा के संतुलन के बारे बताया गया है। वास्तु के अनुसार, घर में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं को उनकी सही दिशा में रखने से घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा संतुलित रहती और परिवार के सदस्यों का आपसी तालमेल बना रहता है। आइये जानते है की वस्तु के कुछ विशेष टिप्स के बारे जिनका प्रयोग करके घर की ऊर्जा को संतुलित किया जाता सकता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
टूटी-फूटी वस्तुएं, टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर,पलंग, घड़ी, दीपक,झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है। घर में अतिथि कक्ष में हंस के जोड़ों की मूर्ति स्थापित करें जिससे अपार धन.समृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएगी और घर में हमेशा शांति बनी रहेगी।
1. मुरझाए हुए पौधे घर में नहीं रखनी चाहिए।
2.घर की छत पर टू-फूटे बर्तन ना रखें ।
3.घर की छत पर मटके टूटे-फूटे गमले कबाड़ भी न रखें।
4. घर के आसपास पेड़ हैं तो उस पर पत्ते एकत्रित ना होने दें उन्हें साफ करते रहना चाहिए।