Vastu Tips : घरों की साज-सज्जा भारतीय जीवन शैली का हिस्सा है। घर को मंदिर बनाने की कल्पना सभी करते है। ये कल्पना किसी की पूरी होती और किसी की पूरी नहीं होती। वास्तु शास्त्र में खुशियों वाले घर को बनाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय बताए गए हैं।आइये जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कहां किस वस्तु को लगाना चाहिए। प्रकाश की तीव्रता के अनुसार, वास्तु शास्त्र में प्रकाश की तीन अलग-अलग श्रेणियां हैं। जगह की साज-सज्जा और सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक्सेंट लाइटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। वास्तु के अनुसार प्राकृतिक प्रकाश प्रचुर मात्रा में होना चाहिए। घर में कैसी रोशनी हो इसके लिए आइये जानते है वास्तु शास्त्र के नियम।
पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?
1.सूर्य वास्तु शास्त्र को प्रभावित करता है।
2.घर में रहने वाले लोगों के लिए सूर्य की रोशनी आना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
3.घर के हर हिस्से में रोशनी आना घर को दोष रहित व शुभ बनाती है।
4.सूर्य का प्रकाश घर में आता है तो वहां रहने वाले लोग ऊर्जावान महसूस करेंगे।
5.बेडरूम में हमेशा कम लाइट होनी चाहिए। शयनकक्ष में तेज रोशनी होगी तो हमारे आराम में बाधा डालेगी और नींद नहीं आएगी।