पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर
कंपनी ने अपने चुनिंदा वेरिएंट्स में नया वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर शामिल किया है, जिसकी मदद से अब यूज़र्स को वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का विशेष् फील मिलेगा। इस एडॉप्टर की कीमत ₹4,500 रखी गई है और यह केवल कुछ खास वेरिएंट्स के लिए ही उपलब्ध है।
इन वेरिएंट्स में मिलेगा नया एडॉप्टर?
यह एडॉप्टर Verna SX(O), SX Turbo और SX(O) Turbo वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स में पहले से ही 10.25-इंच टचस्क्रीन मौजूद है। वहीं, वर्ना के बेस वेरिएंट E में टचस्क्रीन बिल्कुल नहीं है और S, SX, SX+, और S(O) Turbo वेरिएंट्स में 8-इंच यूनिट पहले से वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करती है।
इंजन और माइलेज
इंजन: 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पढ़ें :- Tata Punch Facelift : टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक , जानें बदलाव और कीमत
गियरबॉक्स ऑप्शन: 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड IVT
पावर आउटपुट: 115hp और 143.8Nm टॉर्क
ARAI माइलेज:
IVT: 19.6 किमी/लीटर
मैनुअल: 18.6 किमी/लीटर