Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. तिल व मस्से को हटाने का बेहद ही आसान तरीका

तिल व मस्से को हटाने का बेहद ही आसान तरीका

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Castor Oil Facial Charm : आज कल के लोग खुबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह की कैमिकल वाली चीजों का उपयोग करते हैं। जिससे उनके चेहरों पर कई प्रकार के दाग धब्बे हो जाते है। जो खत्म होने का नाम नही लेते हैं।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

कुछ लोगों के शरीर पर काले तिल व मस्से होते हैं। ये तिल दाग धब्बे चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। हरे से तिल या मस्से हटाने के लिए कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल भी कर सकता है। आइये जानते है कि खूबसूरती पाने के लिए इस तेल का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।

  1. बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल
    अगर आप बेकिंग सोडा में कैस्टर ऑयल मिला लें और अच्छी तरह पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को तिल व मस्से पर लगाएं और बैंडेज से ढक लें। अगली सुबह बैंडेज हटा लें और चेहरा धो लें। एक दिन छोड़कर यह तरीका अपनाएं।
  2. शहद और अरंडी का तेल
    आप 1 चम्मच शहद लेकर उसमें 2-3 बूंद अरंडी का तेल मिला लें और फिर मिल या मस्से पर लगाएं। इसके बाद इसे बैंडेज से कवर कर लीजिए और कुछ घंटे बाद हटा लें।
  3. अदरक और अरंडी का तेल
    आधा चम्मच अदरक के पाउडर में 2-3 बूंद कैस्टर ऑयल की मिला लें। अब इस पेस्ट को तिल व मस्से पर लगाकर कुछ घंटे रहने दें। इसके बाद चेहरे को धो लें। दिन में दो बार इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होगा।
Advertisement