Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Vice President Election 2022 : विपक्ष की उम्मीदवार बनाए जाने पर मार्गेट अल्वा बोलीं-‘यह मेरे लिए सम्मान की बात’

Vice President Election 2022 : विपक्ष की उम्मीदवार बनाए जाने पर मार्गेट अल्वा बोलीं-‘यह मेरे लिए सम्मान की बात’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Vice President Election 2022: देश के उपराष्ट्रपति पद के चुनावों में विपक्ष की उम्मीदवार बनाए जाने पर मार्गेट अल्वा (Margaret Alva) की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में नामित होना मेरे लिए विशेषाधिकार और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष की उम्मीदवार बनाए जाने के लिए विपक्षी नेताओं को धन्यावाद देती हूं कि उन्होंने इस पद के लिए मुझ पर अपना भरोसा जताया है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

मार्गरेट अल्वा के विपक्ष के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Rajya Sabha MP Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मार्गरेट अल्वा लंबे समय से सांसद हैं और इस देश की विविधता का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह इस देश की संयुक्त विपक्ष की उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार हैं।

क्या बोले शिवसेना नेता संजय राउत?
वहीं शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने मार्गेट अल्वा को समर्थन दिये जाने को लेकर कहा कि द्रौपदी मुर्मू का समर्थन उनके आदिवासी महिला होने की वजह से हमने किया। हमारे कई विधायक और सांसद आदिवासी समुदाय से हैं इसलिए हमने उनका समर्थन किया, लेकिन हम इस मामले में मार्गेट अल्वा का समर्थन करेंगे।

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी

छह अगस्त को चुनाव
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना पांच जुलाई को जारी हो चुकी है। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव से कितना अलग है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

 

Advertisement