Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Vice President Election 2022 : विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, शरद पवार ने किया एलान

Vice President Election 2022 : विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, शरद पवार ने किया एलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा नीत एनडीए के उम्मीदवार के एलान करने के बाद विपक्षी दलों ने भी रविवार को अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने इनके नाम का एलान किया है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

विपक्ष की तरफ से अल्वा के नाम की घोषणा के बाद अब इस पद के लिए धनखड़ और अल्वा के बीच सीधा मुकाबला है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होना है। साल 1942 में 14 अप्रैल को जन्मी कांग्रेस नेता ने अगस्त 2014 में अपने कार्यकाल के अंत तक गोवा के 17वें राज्यपाल, गुजरात के 23वें राज्यपाल, राजस्थान के 20वें राज्यपाल और उत्तराखंड के चौथे राज्यपाल के रूप में काम किया है। वह पूर्व में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने राजस्थान में पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल से पदभार ग्रहण किया, जो उस राज्य का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

राज्यपाल नियुक्त होने से पहले, वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में एक वरिष्ठ नेता थीं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव थीं।उनकी सास वायलेट अल्वा 1960 के दशक में राज्यसभा की स्पीकर थीं।

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था। एनडीए गठबंधन से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे। इससे पहले दिल्ली में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी। इसके बाद उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए जगदीश धनखड़ के नाम पर मुहर लगी। जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं।

बता दें कि, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना पांच जुलाई को जारी हो चुकी है। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी
Advertisement