Cow and Bull entered the bedroom in Faridabad video: लोगों के लिए छुट्टा जानवरों की समस्या बढ़ती जा रही है। आएदिन इन जानवरों के चलते सड़क हादसे सामने आते रहे हैं, लेकिन अब यह समस्या सड़क, गली और मोहल्लो से घर के अंदर तक पहुंच चुकी है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक गाय और सांड एक घर में घुस गए। जिसके कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।
पढ़ें :- रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के ऑफिस पर ईडी का छापा
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक घर में राकेश साहू परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के बेडरूम में बुधवार सुबह 10 बजे गाय और सांड घुस गए। राकेश साहू ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब उनकी पत्नी सपना पूजा कर रही थी। इस दौरान उनकी मां दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी और बच्चे अपनी बुआ के यहां घूमने गए थे। तभी अचानक एक गाय दौड़ती हुई सीधे उनके बेडरूम में जा घुसी और उसके पीछे-पीछे एक सांड भी बेडरूम में घुस आया। जिसके बाद सांड बेड पर चढ़ गया।
#Watch: A cow and a bull entered a house in Faridabad's Dabua Colony on Wednesday. They entered the bedroom and occupied the bed. The woman saved her life by hiding in the cupboard for 2 hours. The animals could be removed from the house with great difficulty. pic.twitter.com/Izz7GSYjg6
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) March 27, 2025
पढ़ें :- Viral Video: नशे में धुत कार ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा, SI ने मांगा था डॉक्यूमेंट
दोनों जानवरों को बेडरूम में घुसता देख राकेश साहू की पत्नी सपना के होश उड़ गए। उन्होंने डर के मारे खुद को आलमारी में बंद कर कर लिया और वह खुद को बचने के लिए करीब दो घंटे तक आलमारी में बंद रही। इस दौरान शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो गाय और सांड को अंदर देखकर उनके भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि लोगों ने पटाखा फोड़ने, पशुओं पर पानी फेंककर, लाठी-डंडों से डराकर और शोर मचाकर दोनों जानवरों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
फिर पड़ोसी अपने पालतू कुत्ते ले आए, जिनके भौंकने पर दोनों पशु एक-एक कर कमरे से बाहर निकले। इस दौरान करीब दो घंटे तक अलमारी में बंद महिला की सांस अटकी रही। पशुओं के बाहर जाने के बाद महिला को डॉक्टर के पास भी ले जाया गया। वहीं, छुट्टा जानवरों की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।