Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO- हाइवे पर मनोहर लाल धाकड़ के बाद अब अंडर पास पर आडी से ‘डर्टी कांड’ वायरल

VIDEO- हाइवे पर मनोहर लाल धाकड़ के बाद अब अंडर पास पर आडी से ‘डर्टी कांड’ वायरल

By संतोष सिंह 
Updated Date

VIDEO-आजकल नेशनल हाईवे पर नये नये कांड देखने को मिल रहें हैं। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ ने जो मार्ग दर्शन किया उसे लोगों ने सीरियसली ले लिया है। लेकिर क्या ये लोग सभ्य समाज में क्या मुंह दिखाने लायक हैं। अब अंडरपास पर आडी से डर्टी कांड का वीडियो तेजी से वायरल है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

हाईवे वाला वीडियो अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि अब अंडरपास वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कहां का है और कब का है? इस वीडियो की पुष्टि hindi.pardaphash.com नहीं करता है। हालांकि,  वीडियो का सटीक विवरण (जैसे स्थान, घटना का समय, या शामिल लोग स्पष्ट नहीं है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
यह पोस्ट्स कई यूजर्स द्वारा शेयर की गईं, जिसमें इसे मजाकिया या व्यंग्यात्मक रूप से “नया भारत” के संदर्भ में पेश किया गया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही में तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देता हूं, शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं रही होगी कि बीजेपी नेता उनकी बनाई सड़कों का ऐसा ‘उपयोग’ करेंगे। हाइवे पर लगे कैमरे बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के हैं’ वर्मा ने कहा कि गडकरी जी के हाइवे पर लगे कैमरे बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के हैं, तभी तो ऐसे कुकृत्य उसमें कैद हो पा रहे हैं।

वर्मा ने कहा कि विदेशों में भी ऐसा खुलेआम कुछ नहीं होता, अब तो लोगों से सड़कों को बेडरूम बना दिया है। सारी सामाजिक और नैतिक मर्यादाएं तोड़ दी हैं। यह बयान उस वायरल वीडियो पर आया था जिसमें भाजपा नेता को एक महिला के साथ हाईवे पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था।

Advertisement