कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी व नेता राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू का अजीबो -गरीब वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह माफिया अतीक अहमद की कसारी-मसारी कब्रिस्तान में स्थित कब्र पर तिरंगा चढ़ाते हुए भारत रत्न एवं सम्मान दिलाए जाने की मांग करता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Viral Video: मेरठ में कार टकराने पर जमकर चले लात घूंसे, वायरल हो रहा है वीडियो
मैं आपको को भारत रत्न एवं सम्मान दिलाऊंगा
कांग्रेस नेता व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू ने माफिया अतीक अहमद को शहीद का दर्जा देने व भारत रत्न देने की मांग की है। रज्जू ने अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाया और दुआ भी पढ़ी। राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू वीडियो में कहता नजर आ रहा कि मैं आपको को भारत रत्न एवं सम्मान दिलाऊंगा। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रज्जू को हिरासत में ले लिया है।
अतीक अहमद को 'शहीद व भारत रत्न' देने की मांग करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार pic.twitter.com/4LMofEDkZD
— princy ashish sahu (@princysahujst7) April 20, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू को वार्ड संख्या 43 आजाद स्क्वायर से पार्षद प्रत्याशी
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू को पार्टी ने भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू को वार्ड संख्या 43 आजाद स्क्वायर से पार्षद प्रत्याशी बनाया है।
भारत रत्न एवं शहीद का दर्जा की मांग
कांग्रेस प्रत्याशी का कहना था कि अतीक अहमद पांच बार विधायक और सांसद रह चुका है। योगी सरकार ने उसकी हत्यया करा दिया। राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू ने अतीक को भारत रत्न एवं शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
रज्जू ने कहा कि अतीक को शहीद का दर्जा देकर सम्मान क्यों नहीं दिया गया। कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने भी पहुंच गए।
रज्जू ने अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने के साथ नारे भी लगाए। अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाए जाने की जानकारी होने पर पुलिस ने रज्जू को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक कोतवाली थाने में ही रज्जू को रखा गया था।