Farooq Abdullah sang- ‘Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye’: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार फिर सुर्खियों में है। जिसकी वजह उनका तेजी से वायरल होता एक वीडियो है। इस वीडियो में फारूक अब्दुल्ला मशहूर भजन ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’ की पंक्ति गाते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कटरा ने गुरुवार को कटरा के रियासी जिले का दौरा किया। इस दौरान पूर्व सीएम माता वैष्णो देवी यात्रा के बेस कैंप में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं, जब सिंगर ने फारूक अब्दुल्ला को माइक सौंपा तो उन्होंने ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया-मैं आया शेरावालिये’ के बोल पर भजन गाया।फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह माता वैष्णो देवी की भक्ति में रंगे मग्न नजर आए। उन्होंने लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी थी।
Katra | National Conference leader Farooq Abdullah was seen singing the bhajan 'Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye' in Katra pic.twitter.com/PvOkLPWEv6
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) January 24, 2025
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के लोगों का समर्थन किया है, जो केबलकार परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता कहा, “जो लोग मंदिर के संचालन का प्रबंधन कर रहे हैं, उन्हें ऐसे कदमों से बचना चाहिए जो स्थानीय जनता को नुकसान पहुंचाते हों या उनके लिए समस्याएं उत्पन्न करते हों।” उन्होंने केबलकार परियोजना की आलोचना की और कहा कि इसे शहर की भलाई को ध्यान में रखे बिना शुरू किया गया था।