Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video-फ्रांसीसी राष्ट्रपति को उनकी पत्नी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो में मुंह छुपाते नजर आए इमैनुअल मैक्रों

Video-फ्रांसीसी राष्ट्रपति को उनकी पत्नी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो में मुंह छुपाते नजर आए इमैनुअल मैक्रों

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) की पत्नी उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन द एलिसी पैलेस (French Presidential Palace The Elysee Palace) में हलचल मचा दी है। बता दें कि इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) का यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां वह अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron) के साथ राजकीय यात्रा (State Visit) पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) वीडियो में मुंह छुपाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

यह वीडियो रविवार 25 मई का बताया जा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron)  जैसे ही फर्स्ट लेडी के साथ हनोई पहुंचते हैं और विमान का दरवाजा खुलता है तो वह अचानक पीछे हटते हैं, जबकि ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron)  का मुंह पकड़कर उन्हें धक्का देते हुए दिख रही हैं। इस दौरान इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron)  को एहसास होता है कि विमान के बाहर नीचे मीडिया और कैमरामैन खड़े हैं तो वह थोड़ा झेंप जाते हैं। हालांकि, तुरंत ही उन्होंने स्थिति को संभाला और मुस्कुराकर मीडिया की तरफ हाथ हिलाया और फिर वह फ्लाइट में अंदर चले गए।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

इसके बाद दोनों पति-पत्नी फ्लाइट से नीचे उतरे, लेकिन इस दौरान ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron)  और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर नहीं आए। इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron)  उस वक्त थोड़े असहज भी महसूस कर रहे थे।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन द एलिसी हाउस (French Presidential Palace The Elysee Palace) ने पहले तो वीडियो को एआई जेनरेटेड बताकर इसे फेक करार दे दिया, लेकिन बाद में इसकी सत्यता की पुष्टि हो गई। इसके बाद प्रेसिडेंट हाउस (President House) ने आधिकारिक बयान में भी बदलाव कर दिया। फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे पति-पत्नी का साधारण झगड़ा बताया है।

इमैनुअल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron)   की लव स्टोरी काफी चर्चित है। दोनों के बीच 24 साल का फासला है। जब इमैनुअल मैक्रों 15 साल के थे तो उन्हें 39 साल की ब्रिगिट से प्यार हो गया था। ब्रिगिट पहले से शादी शुदा थीं और उनके तीन बच्चे भी थे। ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron)  ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैथोलिक स्कूल (Catholic School) में ड्रामा टीचर थीं और इमैनुअल उनके स्टूडेंट थे। उस वक्त वह मैरिड थीं और उनकी शादी को करीब 20 साल हो चुके थे। उनका एक बच्चा इमैनुअल का क्लासमेट था और तभी दोनों की मुलाकात हुई थी।

इमैनुअल के परिवार को पहले लगा कि उनका बेटा ब्रिगिट की बेटी को डेट कर रहा है, लेकिन जब उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने इमैनुअल को पेरिस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया। ब्रिगिट ने भी उनसे दूरी बना ली, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस दौरान दोनों टच में रहे और करीब 10 साल उनका रिलेशनशिप चला। ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया और साल 2006 में दोनों की शादी हो गई। उस वक्त इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron)   की उम्र 29 साल थी।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Advertisement