Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं की आस्था पर नाव वाले जमकर चांदी काट रहे हैं। आम दिनों में जो नाव का किराया सिर्फ 50-60 रुपए होता था, अब वही 2000-2500 रुपए तक वसूला जा रहा है। कई श्रद्धालुओं को 10-12 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। संगम तट तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को मजबूरी में ये भारी भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है। मेला प्रशासन इस पर पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है, जिससे नाव वालों की मनमानी और बढ़ गई है। हजारों की संख्या में लोग संगम स्नान (Sangam Bath) के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन ज्यादा किराया सुनकर कई श्रद्धालु मायूस (Devotees are Disappointed) होकर लौट रहे हैं।
पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन
महाकुंभ में किनारे से संगम नोज तक पहुंचाने का नाव वाले मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। सामान्य दिनों में एक व्यक्ति से 50–60 रुपए लिए जाते हैं, अब उनसे दो–ढाई हजार रुपए तक वसूला जा रहा। मेला प्रशासन का इस पर कोई कंट्रोल भी नहीं है।
रिपोर्ट : @ipranshusinghh @shristi_mishra5… pic.twitter.com/xNWaBUE8zS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 11, 2025
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
लोगों की मांग है कि प्रशासन इस पर सख्त कदम उठाए और नाव किराए को तय सीमा में रखे ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से संगम स्नान कर सकें। हालांकि पर्दाफाश डाट काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।