Rampur Accident: यूपी के रामपुर में रविवार को एक ओवरलोडेड ट्रक डिवाइडर से टकराकर बोलेरो पर पलट गया। इस हादसे में बोलेरो की ड्राइवर की मौत हो गयी। हादसे का शिकार हुई कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। यह घटना थाना क्षेत्र गंज में पहाड़ी गेट के पास हुई। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर ट्रकों या फिर बड़े वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर बहस छेड़ दी है।
पढ़ें :- Realme 16 Pro+ 5G और 16 Pro 5G के फुल स्पेक्स लॉन्च से पहले हुए कंफर्म; जानें- दोनों फोन में होंगी कौन-सी खूबियां
जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वाले बोलेरो ड्राइवर की पहचान शहर के मुहल्ला गूजर टोला का रहने वाला फिरासत के रूप में हुई है। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्री ने बताया कि थाना क्षेत्र गंज में पहाड़ी गेट के पास एक भूसा से लदा हुआ ट्रक, बोलेरो पर पलट गया। इस हादसे में बोलेरो ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की चना लगते ही इंस्पेक्टर कोतवाली, गंज, सिविल लाइंस के साथ-साथ सीओ सिटी और सीओ स्वर भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ट्रक को क्रेन व जेसीबी की सहायता से उठाया गया और मृत बोलेरो ड्राइवर को निकाला गया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक पर रामपुर का ही नंबर है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी। पुलिस के आने के बाद ड्राइवर के शव को निकाला गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों वाहन एक ही दिशा में जा रहे हैं। तभी ट्रक डिवाइडर से हल्का से टकराकर आगे चल रही बोलेरो पर पलट जाता है। इस घटना ने एक बार फिर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के दावों की पोल खोलती है।
साफ़ तौर पर ट्रक वाले की गलती है । बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई ।
लेकिन यह एक कड़वा सच है कि तमाम शहरों में सड़क के बीच डिवाइडर और टर्न बहुत अवैज्ञानिक तरीके से बनाई गई है जिस कारण कई जानलेवा दुर्घटना होती है। इसपर देशव्यापी मानक बनाना चाहिए। pic.twitter.com/nu7cSyAKHb
पढ़ें :- देश के भगोड़े ललित मोदी ने विजय माल्या के साथ शेयर की वीडियो, पूर्व आईपीएल चेयरमैन को मांगनी पड़ी माफी
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 29, 2025