Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video: ‘लोलो’ ने बताई करीना के निकनेम ‘बेबो’ के पीछे की वजह, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Video: ‘लोलो’ ने बताई करीना के निकनेम ‘बेबो’ के पीछे की वजह, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : एक्टर रणधीर कपूर (Randhir kapoor) और एक्ट्रेस बबीता की दोनों बेटियां करिश्मा और करीना कपूर (Kareena Kapoor) फैंस के दिलों में खास जगह रखती हैं। दोनों ने ही बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। उनके खाते में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में हैं। करिश्मा (Kareena Kapoor) ने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जादू चलाया।

पढ़ें :- Hrithik roshan की ये फिल्म एक बार फिर होगी रिलीज, ऐसे हुआ खुलासा

वह अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। दूसरी ओर, साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ फिल्म के साथ करिअर शुरू करने वालीं करीना आज भी पूरी तरह से एक्टिव हैं। करिश्मा और करीना को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता रहती है। वे इनके बारे में हर बात जानने को बेकरार रहते हैं।

वीडियो शेयर कर किया खुसाला 

अब करिश्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक दिलचस्प जानकारी शेयर की है। करिश्मा अपने निकनेम ‘लोलो’ और छोटी बहन करीना के निकनेम ‘बेबो’ के पीछे की वजह बताती नजर आ रही हैं। करिश्मा कहती हैं कि मेरी मॉम हॉलीवुड एक्ट्रेस जीना लोलो की बड़ी फैन रही हैं।


इसी से प्रेरित होकर उन्होंने मेरा निकनेम ‘लोलो’ रख दिया। करिश्मा आगे बताती हैं कि मेरी मां सिंधी हैं तो वो मीठी लोलो लोली कहती थीं, जो मीठी रोटी को कहते हैं। तो इस तरह से मुझे ये नाम ‘लोलो’ मिल गया। मेरी पूरी फैमिली में ऐसे कई फनी Pet नेम हैं जैसे ‘डब्बू’, ‘चिंटू’, ‘चिंपू।’ सभी घर में मुझे ‘लोलो’ कहने लगे। फिर घर में करीना आई तो वो ‘बेबी’ थी, लेकिन पापा ने ‘ओ’ राइम करते हुए उसे ‘बेबो’ कहना शुरू कर दिया।

Advertisement