Washington DC Plane Crash: अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां पर रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) से थोड़ी दूरी पर PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया। हादसे के बाद 19 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो विमान में 64 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे।
पढ़ें :- Video: 'हम हिन्दुओं से एकदम अलग, अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर पाकिस्तान बनाया', पाक सेना प्रमुख ने फिर उगला 'जहर'
रॉयटर्स के अनुसार, हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई। हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। बीएनओ के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 5342 सेना की हेलीकॉप्टर से टकरा गया था, जिसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। इस दौरान विमान में 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हादसे के बाद 4 लोगों की रेस्क्यू भी कर लिया गया है।
#URGENTE | Otro video muestra la colisión en el aire del Black Hawk con el avión de American Airlines en Washington DC. pic.twitter.com/4jWlWta9St — Mundo en Conflicto
(@MundoEConflicto) January 30, 2025
पढ़ें :- Earthquake Huge Casualties: म्यांमार और थाइलैंड में आए भूकंप में 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, अस्पतालों में खून की किल्लत
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों के शव नदी में निकाली जा चुकी है। हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एफएए ने कहा कि दुर्घटना में एक क्षेत्रीय जेट शामिल था जो विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था, और एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर। दोनों विमान हवाई अड्डे के पास पहुँच रहे थे जब वे बीच हवा में टकरा गए। एफएए ने तुरंत किसी भी विमान में सवार लोगों की संख्या के बारे में विवरण नहीं दिया या किसी भी हताहत की पुष्टि नहीं की।