Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: लखनऊ में मुहर्रम पर हिन्दू मुस्लिम एकता देखकर लोग हुए हैरान, मातम करते बाबा का वीडियो वायरल

VIDEO: लखनऊ में मुहर्रम पर हिन्दू मुस्लिम एकता देखकर लोग हुए हैरान, मातम करते बाबा का वीडियो वायरल

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow Muharram video: नवाबों का शहर लखनऊ में रविवार को मुहर्रम के दसवीं तारीख को यम आशूरा मनाया गया है। इस मौके पर राजधानी में एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिला है। दरअसल, इमामबाड़ा नाज़िम साहिब से कर्बला तालकटोरा तक जुलूस निकाला गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाबा जुलूस में मातम करते नज़र रहें हैं।

पढ़ें :- "इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं"...अखिलेश यादव ने संसद में उठाया सवाल

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे बाबा का नाम स्वामी सारंग हैं। जो मुस्लिम गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के साथ शामिल हुए हैं। उन्होंने कर्बला शहीदों को श्रद्धांजलि दिया है। इस जुलूस में स्वामी सारंग भगवा रंग के कपड़े पहने माथे पर तिलक लगाए हुए ‘या अली ‘ और ‘या हुसैन’ कहते हुए कर्बला शहीदों को श्रद्धांजलि दें रहें हैं। स्वामी सारंग ये कोई पहली बार नहीं बल्कि पिछले 10 साल से मुहर्रम में शामिल हो रहें हैं।

मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है। इस महीने का 10वां दिन बहुत खास होता है। इस दिन को आशूरा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है। इस मौके पर स्वामी नारंग जो गले में रुद्राक्ष माला और गेरुआ वस्त्र धारण हुए और मातम के गम में डूबे नज़र आ रहे थे।

स्वामी सारंग ने कर्बला के संदेश को याद करते हुए कहा कि आशूरा के दिन हज़रत रसूल के नाती हज़रत इमाम हुसैन समेत 72 लोगों को इराक़ के शहर कर्बला में शहीद कर दिया गया था। तभी से उनके यादों में मुसलमान और दुसरे समुदाय के लोग इस महीने में लंगर और जुलूस निकालते हैं।

रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'
Advertisement