Lucknow Muharram video: नवाबों का शहर लखनऊ में रविवार को मुहर्रम के दसवीं तारीख को यम आशूरा मनाया गया है। इस मौके पर राजधानी में एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिला है। दरअसल, इमामबाड़ा नाज़िम साहिब से कर्बला तालकटोरा तक जुलूस निकाला गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाबा जुलूस में मातम करते नज़र रहें हैं।
पढ़ें :- "इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं"...अखिलेश यादव ने संसद में उठाया सवाल
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे बाबा का नाम स्वामी सारंग हैं। जो मुस्लिम गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के साथ शामिल हुए हैं। उन्होंने कर्बला शहीदों को श्रद्धांजलि दिया है। इस जुलूस में स्वामी सारंग भगवा रंग के कपड़े पहने माथे पर तिलक लगाए हुए ‘या अली ‘ और ‘या हुसैन’ कहते हुए कर्बला शहीदों को श्रद्धांजलि दें रहें हैं। स्वामी सारंग ये कोई पहली बार नहीं बल्कि पिछले 10 साल से मुहर्रम में शामिल हो रहें हैं।
मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है। इस महीने का 10वां दिन बहुत खास होता है। इस दिन को आशूरा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है। इस मौके पर स्वामी नारंग जो गले में रुद्राक्ष माला और गेरुआ वस्त्र धारण हुए और मातम के गम में डूबे नज़र आ रहे थे।
स्वामी सारंग राष्ट्रीय एकता के असली प्रतीक हैं
Lucknow में यौम-ए-आशूरा के अवसर पर कर्बला के शहीदों को याद करते हुए उन्होंने मातम किया pic.twitter.com/afkgSGPtzy
पढ़ें :- BJP-RSS के राजनीतिक पूर्वजों ने ब्रिटिश हुकूमत का कब विरोध किया...गौरव गोगोई ने संसद में पूछा
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) July 6, 2025
स्वामी सारंग ने कर्बला के संदेश को याद करते हुए कहा कि आशूरा के दिन हज़रत रसूल के नाती हज़रत इमाम हुसैन समेत 72 लोगों को इराक़ के शहर कर्बला में शहीद कर दिया गया था। तभी से उनके यादों में मुसलमान और दुसरे समुदाय के लोग इस महीने में लंगर और जुलूस निकालते हैं।
रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय