Bollywood news: आईफा अवार्ड्स (IIFA 2022) का समापन हो गया है. हालांकि इस दौरान बहुत कुछ ऐसा रहा जो यादगार रहा. फिलहाल तो सेलेब्स अबू धाबी से वापस लौट आए हैं. हालांकि इवेंट के कई वीडियोज हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
आपको बता दें, अच्छा और बुरा समय बताकर नहीं आता, इस वजह से सुख और दुख दोनों के मोल को समझना इंसान के लिए जरूरी है. इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) का भी जो आज के समय में लोगों की मदद के लिए हरदम तैयार रहते हैं.
हालांकि, एक दौर ऐसा भी था कि जब शर्ट और जींस दोनों खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे. इसका खुलासा खुद उन्होंने आईफा अवार्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) के दौरान नम आंखों से किया.
सालमान खान का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल सलमान खान (Salman Khan) के आईफा अवार्ड्स 2022 (IIFA 2022) के दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप सभी को बता दें कि यहां रितेश देशमुख और मनीष पॉल के साथ होस्ट की भूमिका में सलमान नजर आए. इस दौरान उन्होंने नम आंखों से उन दिनों को याद किया जब उनके पास शर्ट और जींस दोनों को एक साथ खरीदने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे.
उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘एक ऐसा भी समय था, जब मेरे पास इतना पैसा नहीं हुआ करता था. मेरे पास केवल इतना पैसा होता था कि मैं एक शर्ट या जींस ही खरीद सकूं. तब ‘अन्ना’ यानी अभिनेता सुनील शेट्टी की एक दुकान थी, जिसका नाम मिसचीफ था. मैं वहीं गया. मेरी नजर स्टोन वॉश जींस, शर्ट, जूते और एक पर्स पर पड़ी.
मुझे पता था कि मैं इन सब को एक साथ नहीं खरीद सकता, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे ही नहीं थे. मुझे देख सुनील शेट्टी ये समझ गए. मैंने जींस खरीदी तो उन्होंने मुझे शर्ट गिफ्ट कर दी.’ वहीं इस घटना को बताते हुए सलमान खान इमोशनल हो गए और सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने उठकर उन्हें गले से लगा लिया. अब उस दौरान का वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.