मेरठ। मेरठ सौरभ राजपूत के 15 टुकड़े कर मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। सौरभ के 15 टुकड़े करने के बाद साहिल के साथ मुस्कान ने खेली होली। सौरभ के कातिलों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में साफ मुस्कान और साहिल की मस्ती दिख रही है। होली खेलते हुए दोनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है।
म्यूजिक पर ‘कातिल’ जोड़ा थिरकता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- UP School Time Change : कड़ाके की ठंड ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय बदला, बीएसए ने जारी किया आदेश
Video- Saurabh Rajput's 'killer' Muskaan-Sahil celebrated Holi in Kasaul, applied colors while holding each other's arms, watch video pic.twitter.com/ABw2CjPSMB
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 21, 2025
तीन मार्च को पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हिमाचल के कसोल में पहुंचे थे। जहां उन्होंने होली पर जश्न मनाया है। सोशल मीडिया पर मुस्कान और साहिल शुक्ला का 13 मार्च को जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें मुस्कान काफी खुश दिखाई दे रही है। इसको लेकर ब्रह्मपुरी में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं।