मुंबई: आज के इस युग में खुद को देश-दुनिया में फेमस करने के लिए सोशल मीडिया बेहद बढ़िया माध्यम है। कई बार सोशल मीडिया ने लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया है जो आज के समय में नामी इंफ्लूएंसर (Social media influencer) हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से लोग सोशल मीडिया पर सेक्सी अदाएं (Sexy Style) दिखाकर खुद को फेमस करने में लगे हुए हैं।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
Ajkal camera ke samne hi kapde change karne ka zamana hai pic.twitter.com/GpDxBiVV6u
— memes ki duniya (@thodahansle) May 3, 2025
वहीं सोशल मीडिया पर भी देसी भाभी का वीडियो जमकर सर्च किया जाता है। इस बीच गुजराती छोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए नजर आ रही है।
पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती कैमरे के सामने वाइट टी शर्ट और और शॉर्ट पहनकर कैमरे के सामने आती है। इस दौरान युवती अपने हाथ में दो कपड़े पकड़ी हुई है। इसके बाद युवती पीछे पलट जाती और अपने कपड़े उतारती है। फिर युवती कैमरे के सामने ही अपने कपड़े बदलती है। युवती ने बड़ी ही सफाई से कैमरे के सामने टॉप और पैंट बदल दिए। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।