गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा के थाना क्षेत्र तुलसीपुर माझा में बुधवार रात एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी मच गई। छात्र को दो किशोर बुलाकर निमंत्रण में ले गए थे। रास्ते में सुनियोजित तरीके से उसे गोली मार दी।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना की जानकारी होने पर परिजन छात्र को अयोध्या मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंशुमान का मरने से ठीक दो मिनट पहले का 13 सेंकेड का वीडियो सामने आया है। जिसमें अंशुमान ने मारने वालों का नाम बताा है।
#गोंडा– पुरानी रंजिश को लेकर 17 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या, घर से 2 किलोमीटर दूरी पर 17 वर्षीय अंशुमान सिंह की गोली मारकर हत्या, निमंत्रण की बात कहकर गांव का एक युवक ले गया था महरमपुर गांव, नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला। @Uppolice @gondapolice pic.twitter.com/D2NLb8jeHB
— Atul Kumar Yadav
(@Atullive01) May 15, 2025
पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
बिट्टू और गोलू और जातिन और विशेष भी थे। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है। एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को गठित कर दी गई है।
क्षेत्र के तुलसीपुर मांझा पट्टी बलराज निवासी रवि प्रकाश सिंह धराम प्रताप सिंह की तहरीर के अनुसार उनका बेटा अंशुमान सिंह बुधवार रात करीब नौ बजे अपनी बाइक से अनिल सिंह की दुकान पर गया था।
वहीं से कुछ लोगो ने उसे घेरकर रोक लिया। पुरानी रंजिशके चलतेउनके बेटे को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही वह अन्य लोगो के साथ मौके से लड़के को उठाकर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। अयोध्या मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पिता का कहना है कि मरने से पहले लड़के ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने चाचा चंद्र प्रकाश सिंह को फोन से बताया था। मृत्यु पूर्व वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। सूचना पर पुलिस अफसरों ने मौके का जाजा ललेकर जांच पड़ताल की है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।