प्रयागराज। इन दिनों प्री वेडिंग शूट का क्रेज सा हो गया है। शादी के जोड़े में कभी बाईक पर दुल्हन (Bride ) नजर आती है तो कार के बोनट में शादी का लंहगे के साथ शूट कराते…ऐसा ही कुछ नजर आया यूपी के प्रयागराज में जब एक नई नवेली दुल्हन (Bride ) को कार की बोनट पर बैठकर रील बना रही थी।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में बने अस्थायी अस्पताल में जन्मा पहला बच्चा, बच्चे का नाम रखा गया महाकुंभ
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन पर 16,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। pic.twitter.com/KeAYkvqMuz
— princy ashish sahu (@princysahujst7) May 22, 2023
रील बनाना दुल्हन को महंगा पड़ गया
पढ़ें :- School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला
इस दौरान कार का साढ़े 16 हजार रुपये का चालान काटा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक दुल्हन (Bride ) अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठी थी। बीच रोड पर इस तरह से रील बनाना दुल्हन (Bride ) को महंगा पड़ गया।
वीडियो अपलोड करने के कुछ घंटों में ही वायरल हो गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन (Bride ) पर 16,500 रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया गया।
सफारी शंकरगढ़ के अमरपुर निवासी मिथिलेश सिंह के नाम है
वायरल वीडियाे में दुल्हन के लहंगे में सजी एक युवती सफारी कार की बोनट पर बैठकर रील बनवाते नजर आ रही है। इसी तरह एक अन्य वीडियो में वह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सफारी शंकरगढ़ के अमरपुर निवासी मिथिलेश सिंह के नाम है।