Brother-in-Law Murdered Sister-in-Law: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के साउथ 24 परगना जिले से दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जीजा (Jija) ने साली ( SALI) का पहले तो मर्डर किया। इसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। फिर वहशी जीजा अपनी साली का कटा सिर लेकर काफी देर तक घूमता रहा। इस दौराम मंदिर के सामने जाकर जयकारा भी लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी के दाएं हाथ में एक धारदार हथियार और बाएं हाथ में कटा हुआ सिर दिख रहा है। वह एक मंदिर के सामने जयकारा भी लगता है।
पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया- घटना बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव की है। आरोपी का शुक्रवार रात को साली से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने धारदार दरांती से साली का सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस के कहा- हम घटना की जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भेजी गई है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी आरोपी के पास से जब्त कर लिया गया है।