लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) यूपी पुलिस (UP police) की लाख छवि सुधारने की कोशिश कर ले, लेकिन आए दिन कोई न कोई पुलिस कर्मी खाकी को शर्मसार करता नजर आ जाता है। ताजा मामला बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट थाना (Police Station Cantt) क्षेत्र का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मित्र पुलिस (Mitra Police) की छवि दागदार साबित करता दिख रहा है।
पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने स्कूली छात्राओं से वर्दीधारी द्वारा छेड़छाड़ करने का वीडियो पोस्ट किया है। वर्दीधारी का नाम शहादत अली बताया जा रहा है। खाकी की शर्मनाक हरकत (Shameful Act) से पुलिस विभाग बदनाम हो रहा है। हालांकि लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने इस प्रकरण को तुरंत संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।