Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : अखिलेश का BJP पर अटैक, बोले-अरबों रुपयों से बनी नई संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम जब तक चल रहा है, तब तक क्यों न चलें पुरानी संसद

Video Viral : अखिलेश का BJP पर अटैक, बोले-अरबों रुपयों से बनी नई संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम जब तक चल रहा है, तब तक क्यों न चलें पुरानी संसद

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश ने सभी इलाकों के ड्रेनेज सिस्टम को फेल कर दिया। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत दिल्ली की सभी मुख्य व अंदरूनी सड़कों व गलियों को पानी पानी कर दिया। कनॉट प्लेस, चांदनी चौक समेत सभी बाजार लबालब थे।

पढ़ें :- मिल्कीपुर उपचुनाव टलना तय, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अब 15 दिन के लिए टली सुनवाई

अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा-नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट लिखा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।

कांग्रेस सांसद ने साझा किया वीडियो, बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज

इसी बीच संसद की नई बिल्डिंग (New Parliament) की छत से टपकने का वीडियो ने पानी लीकेज का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में देख सकते हैं कि छत से पानी टपक रहा है। नीचे फर्श पर एक बकेट रखा है। पानी को फैलने से रोकने के लिए रखा गया है। तमिलनाडू की विरुधुनगर लोकसभा सीट (Tamil Nadu’s Virudhunagar Lok Sabha seat) से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore) ने साझा किया।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore)  ने लिखा कि बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज (Paper Leakage Outside, Water Leakage Inside)। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है।

करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश से पूरी दिल्ली कराह उठी। शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव से जाम लग गया। जाम के कारण प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी के कई अंडरपास में पानी भर गया।

Advertisement