नई दिल्ली। देश के राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश ने सभी इलाकों के ड्रेनेज सिस्टम को फेल कर दिया। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत दिल्ली की सभी मुख्य व अंदरूनी सड़कों व गलियों को पानी पानी कर दिया। कनॉट प्लेस, चांदनी चौक समेत सभी बाजार लबालब थे।
पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: अयोध्या पहुंचे राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया रामलला के दर्शन, भक्ति-उत्सव में डूबी रामनगरी
अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा-नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट लिखा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
पढ़ें :- Gig Workers Strike: नए साल के जश्न से पहले गिग वर्कर्स की हड़ताल, फीका हो सकता है जश्न
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
कांग्रेस सांसद ने साझा किया वीडियो, बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज
इसी बीच संसद की नई बिल्डिंग (New Parliament) की छत से टपकने का वीडियो ने पानी लीकेज का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में देख सकते हैं कि छत से पानी टपक रहा है। नीचे फर्श पर एक बकेट रखा है। पानी को फैलने से रोकने के लिए रखा गया है। तमिलनाडू की विरुधुनगर लोकसभा सीट (Tamil Nadu’s Virudhunagar Lok Sabha seat) से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore) ने साझा किया।
Paper leakage outside,
water leakage inside. The recent water leakage in the Parliament lobby used by the President highlights urgent weather resilience issues in the new building, just a year after completion.
Moving Adjournment motion on this issue in Loksabha. #Parliament pic.twitter.com/kNFJ9Ld21dपढ़ें :- एक जनवरी से होने जा रहा बड़ा बदलाव , सस्ती गैस, यूपीआई पर सख्ती और क्रेडिट स्कोर पर अपडेट
— Manickam Tagore .B
மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) August 1, 2024
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore) ने लिखा कि बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज (Paper Leakage Outside, Water Leakage Inside)। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है।
करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश से पूरी दिल्ली कराह उठी। शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव से जाम लग गया। जाम के कारण प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी के कई अंडरपास में पानी भर गया।