Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : बेंगलुरु में इन्फ्लुएंसर नेहा बिसवाल से बच्चे ने कर दी गंदी हरकत, स्थानीय लोगों ने उनसे मांगा घटना का प्रूफ

Video Viral : बेंगलुरु में इन्फ्लुएंसर नेहा बिसवाल से बच्चे ने कर दी गंदी हरकत, स्थानीय लोगों ने उनसे मांगा घटना का प्रूफ

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया कि वह बीटीएम लेआउट इलाके में व्लॉगिंग कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई। घटना बीते मंगलवार की है। इन्फ्लुएंसर नेहा बिसवाल का कहना है कि वह काम से घर लौट रही थीं और एक वीडियो फिल्मा रही थीं, तभी सामने से साइकिल चला रहे एक लड़के ने ‘हाय’ बोलकर उन्हें गलत तरीके से छुआ और वहां से भागने लगा, लेकिन उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

नेहा बीटीएम इलाके में पीजी में रहती हैं और इस घटना के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने चार लाख फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में रोते हुए बताया कि उन्हें कुछ अच्छा फील नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह व्लॉग बना रही थीं, तभी साइकिल चला रहे लड़के ने यूटर्न लिया और पास आकर उनके साथ गंदी हरकत की।

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इन्फ्लुएंसर से मांगा प्रूफ

उन्होंने आगे बताया कि लड़के की उम्र बमुश्किल 10 साल रही होगी. उनके शोर मचाते ही स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। इन्फ्लुएंसर का आरोप है कि उन्हें तब निराशा हुई जब लोगों ने उनसे इस घटना का प्रूफ मांगा। क्योंकि, पकड़े जाने के बाद बच्चे का कहना था कि साइकिल से बैलेंस खोने की वजह से वह गलती से टकराया था। लेकिन जब नेहा ने वीडियो दिखाया तब जाकर लोगों को उनकी बात पर यकीन हुआ।

मैं यहां सेफ फील नहीं करती

वीडियो में इन्फ्लुएंसर रोते हुए कहती है, बहुत से लोगों ने उसे जाने देने के लिए कहा क्योंकि वह एक बच्चा था। लेकिन मैंने उसे मारा। उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां सेफ महसूस नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि बच्चा होने की वजह से उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने खुद मामले में संज्ञान लेते हुए उसकी तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। इन्फ्लुएंसर चाहती है कि बच्चे को उसकी गलती का अहसास जरूर होना चाहिए।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

नेहा ने आगे कहा, बेंगलुरु पुलिस ने उनकी बहुत मदद की। उन्हें बिल्कुल भी यह महूसस नहीं होने दिया कि वह स्थानीय नहीं हैं। हालांकि, बीटीएस लेआउट में जो कुछ भी हुआ उसने नेहा को मानसिक रूप से हिलाकर रख दिया है।

Advertisement