बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया कि वह बीटीएम लेआउट इलाके में व्लॉगिंग कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई। घटना बीते मंगलवार की है। इन्फ्लुएंसर नेहा बिसवाल का कहना है कि वह काम से घर लौट रही थीं और एक वीडियो फिल्मा रही थीं, तभी सामने से साइकिल चला रहे एक लड़के ने ‘हाय’ बोलकर उन्हें गलत तरीके से छुआ और वहां से भागने लगा, लेकिन उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई।
पढ़ें :- Viral video: तेरा बाप देता है क्या गैस..राइड कैंसिल करने पर भड़के ऑटो ड्राईवर ने लड़की को मारा थप्पड़, वायरल हो रहा है वीडियो
नेहा बीटीएम इलाके में पीजी में रहती हैं और इस घटना के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने चार लाख फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में रोते हुए बताया कि उन्हें कुछ अच्छा फील नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह व्लॉग बना रही थीं, तभी साइकिल चला रहे लड़के ने यूटर्न लिया और पास आकर उनके साथ गंदी हरकत की।
यहां देखें वीडियो
Part-2
Another Video From her from the same incident pic.twitter.com/nTStwBiGHc— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 6, 2024
पढ़ें :- Viral Video: मॉल में धोती पहने बुजुर्ग व्यक्ति को नहीं दी थी एंट्री, कर्नाटक सरकार ने एक्शन लेते हुए सात दिनो तक बंद रखने का दिया आदेश
लोगों ने इन्फ्लुएंसर से मांगा प्रूफ
उन्होंने आगे बताया कि लड़के की उम्र बमुश्किल 10 साल रही होगी. उनके शोर मचाते ही स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। इन्फ्लुएंसर का आरोप है कि उन्हें तब निराशा हुई जब लोगों ने उनसे इस घटना का प्रूफ मांगा। क्योंकि, पकड़े जाने के बाद बच्चे का कहना था कि साइकिल से बैलेंस खोने की वजह से वह गलती से टकराया था। लेकिन जब नेहा ने वीडियो दिखाया तब जाकर लोगों को उनकी बात पर यकीन हुआ।
मैं यहां सेफ फील नहीं करती
वीडियो में इन्फ्लुएंसर रोते हुए कहती है, बहुत से लोगों ने उसे जाने देने के लिए कहा क्योंकि वह एक बच्चा था। लेकिन मैंने उसे मारा। उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां सेफ महसूस नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि बच्चा होने की वजह से उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने खुद मामले में संज्ञान लेते हुए उसकी तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। इन्फ्लुएंसर चाहती है कि बच्चे को उसकी गलती का अहसास जरूर होना चाहिए।
नेहा ने आगे कहा, बेंगलुरु पुलिस ने उनकी बहुत मदद की। उन्हें बिल्कुल भी यह महूसस नहीं होने दिया कि वह स्थानीय नहीं हैं। हालांकि, बीटीएस लेआउट में जो कुछ भी हुआ उसने नेहा को मानसिक रूप से हिलाकर रख दिया है।