पटना। बिहार की राजधानी पटना के JP सेतु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक एक युवती के साथ पहले बहस कर रहा है। इस बहस के बीच में आए दूसरे युवक के साथ भी युवक पहले बहस कर रहा है। उसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर उसे डराने लगता है।
पढ़ें :- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, KL राहुल का यादगार शतक
Video Viral-पूर्व प्रेमिका को पिस्टल से धमकाने की घटना कैमरे में कैद, गुस्से से आग बबूला युवती बोली-पहले अपनी औकात बनाओ… pic.twitter.com/NiMOUsxSYm
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 28, 2025
यह वीडियो किस थाना क्षेत्र का है। यह अभी कंफर्म नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो पटना के JP सेतु का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो में युवक अपने आप को युवती का बॉयफ्रेंड बता रहा है। फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि pardaphash.com नहीं करता है। वीडियो करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें ब्रेकअप के बाद एक युवक और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच तीखी बहस और हथियार लहराने की घटना कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइकों के पास 4 युवक और एक युवती खड़ी है। बहस तब शुरू होती है, जब एक युवक, जो काली शर्ट और जींस में है, अपनी कमर से पिस्तौल निकाल लेता है। यह युवक अपनी पूर्व प्रेमिका के नए रिलेशनशिप को लेकर नाराज बताया जा रहा है।
पढ़ें :- बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम फाइनल,पीएम नरेंद्र मोदी खुद बनेंगे प्रस्तावक, आ गई चुनाव की तारीख
तुम्हारी यही औकात है?
घिन आती है तुम्हारे नाम से इधर, पिस्टल देखते ही सभी युवकों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और वीडियो बनाने वाला शख्स उसे पिस्तौल रखने को कहता है, जबकि एक अन्य युवक पूछता है। तुमने इसे छोड़ दिया न? युवती जवाब देती है। हम इसे कब का छोड़ चुके हैं। बहस के दौरान युवती गुस्से में कहती है कि तुम्हारी यही औकात है? पहले अपनी औकात बनाओ। घिन आती है तुम्हारे नाम से।