उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक कर्मचारी द्वारा ऑन ड्यूटी शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक सरकारी कर्मचारी ऑफिस के अंदर कुर्सी पर बैठकर फोन पर बात कर रहा है और दूसरे हाथ में शराब से भरा गिलास नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि –
पढ़ें :- Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका
यह हरदोई का सवायजपुर रजिस्ट्री ऑफिस है और ये साहब वहां तैनात एक सरकारी कर्मचारी हैं।
देखिये! ये साहब कितने आराम से ऑफिस में ही दारू का पैग बनाकर इत्मिनान से चुस्कियां ले रहे हैं।
डबल इंजन सरकार में बेवड़े कर्मचारियों की सुविधा का पूरा-पूरा ख़्याल रखा जा रहा है। उनके पीने के लिये उत्तम जगह का प्रबंध किया जा रहा है। बाक़ी, जनता का काम हो न हो किसे पड़ी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो सवायजपुर के निबंधन कार्यालय का है। यहां के एक कर्मचारी का निबंधन कार्यालय के अंदर ही शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
यह हरदोई का सवायजपुर रजिस्ट्री ऑफिस है और ये साहब वहां तैनात एक सरकारी कर्मचारी हैं।
देखिये! ये साहब कितने आराम से ऑफिस में ही दारू का पैग बनाकर इत्मिनान से चुस्कियां ले रहे हैं।
डबल इंजन सरकार में बेवड़े कर्मचारियों की सुविधा का पूरा-पूरा ख़्याल रखा जा रहा है। उनके पीने के… pic.twitter.com/ihqxZdWlrd
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 27, 2023
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कर्मचारी एक हाथ से फोन पर किसी से बात कर रहा है वहीं दूसरे हाथ में शराब का गिलास पकड़े हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निबंधन कार्यालय के इस कर्मचारी का नाम कपूर सिंह है जो चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। जो ऑफिस में ही बैठकर शराब पीता हुआ नजर आ रहा है। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।