Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मणिपुर में 4 लोगों की हत्या के बाद फिर भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले

मणिपुर में 4 लोगों की हत्या के बाद फिर भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur 4 people Murdered: पिछले साल मई से मणिपुर (Manipur) में भड़की हिंसा अभी तक शांत नहीं हो पायी हैं। राज्य में हालत सामान्य नहीं हो पाये हैं और बीच-बीच में हिंसा की खबरें सामने आती रही हैं। इसी बीच मणिपुर (Manipur) में नए साल के पहले दिन सोमवार 1 जनवरी को थौबल जिले में 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई और अन्य घायल हो गए। जिसके बाद राज्य के पांच जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पढ़ें :- मणिपुर राजभवन पर पथराव में 20 घायल, सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे, ड्रोन हमलों के विरोध में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि हथियारबंद हमलावर (Armed Attacker) छद्मवेश में लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी (Firing) में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद गुस्साए लोगों ने 3 चारपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इस घटना के बाद मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर हिंसा की निंदा की और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।

Advertisement