VIRAL DANCE VIDEO: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है जिसे देख हमारा दिन बन जाता है। दरअसल इन दिनो भी एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देख आपके फेस पर भी मुस्कान आ जाएगी। वीडियो में आप देख सकतें हैं। वीडियो में एक विदेशी व्यक्ति को भारत के सड़क पर नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति उसके साथ डांस (Old Man Dance) करते हुए नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
वीडियो में, बॉलीवुड गाने पर एक विदेशी अपने डांस मूव्स दिखाते हुए दिखाई दे रहा है, उसे देखने के लिए आस-पास भीड़ जमा हो जाती है। जैसे ही वह सलमान खान-काजोल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से ‘ओ ओ जाने जाना…’ पर डांस करता है, एक बेहद खुशदिल मिजाज वाले दादाजी झन्नाटेदार अंदाज में डांस करना शुरू कर देते हैं।
देशी के अंदाज के आगे विदेशी भी फीका @nitinjrnlist @SuYuting8 @Naveen_K_Singh_ pic.twitter.com/HGdzn8SjIY
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) November 19, 2021
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
जबकि स्ट्रीट डांसर बेहद ही शानदार तरीके से डांस परफॉर्म करता है। बुजुर्ग शख्स भी मस्ती से डांस करने लग जाता है। सलमान खान के गाने पर वह जिस अंदाज में डांस करता हुआ नजर आया, लोग उसे देखकर हंसने लगे। डांसर भी अपने फ्रीस्टाइल डांस से लोगों का दिल जीत लेता है। आखिर में वह विदेशी डांस करते-करते दादाजी का हाथ पकड़कर अभिवादन करता है।