Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral News: लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल ने मरीज का वॉल्व खराब बताकर मांगे 8 लाख, दूसरे अस्पताल में 125 रुपए में हुआ सही, CM से की शिकायत

Viral News: लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल ने मरीज का वॉल्व खराब बताकर मांगे 8 लाख, दूसरे अस्पताल में 125 रुपए में हुआ सही, CM से की शिकायत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Lucknow Medanta Hospital asked for Rs 8 lakh

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक फेमस मेदांता हॉस्पिटल द्वारा गैस के मरीज की जान को खतरा बताते हुए आठ लाख रुपए मांगने का आरोप है। साथ ही परिजनों के साथ बद्सलूकी करने का भी आरोप है। इस मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर की गई है।

पढ़ें :- VIDEO : फ्लाइट में न्यूड होकर महिला ने किया हंगामा, 25 मिनट तक यात्रियों के बीच टहलती रही,मना करने पर उसने पार कर दी सारी हदें

यह पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा है कि मरीज मोहन स्वरूप भरद्वाज (45) 23 मई 2024 को शाम करीब साढ़े चार बजे वह चक्कर खाकर गिर गए और पसीने से लथ-पथ हो गए। आनन-फानन में उनके भाई और पत्नी उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले गए और भर्ती कराया।

पढ़ें :- Trending Videos: लड़की का जिम मशीन में फंसा पैर, और फिर जो हुआ लोग हुए दंग

हॉस्पिटल में डॉ. महिम सरन और डॉ. अवनीश (कार्डियोलॉजी) ने उनकी एनजोग्राफी एवं अन्य जांचें कराई। जांच होने के बाद उनके भाई और पत्नी से आठ लाख रुपए की डिमांड की गई और कहा गया कि मरीज के हॉर्ट में वॉल्व पड़ेगा। 30 मिनट के अंदर रुपए की व्यवस्था नहीं हुई तो यह मर जाएंगे। उनके भाई और पत्नी के पास इतने रुपए की व्यवस्था नहीं थी।

नकद भी मात्र दो लाख रुपए थे। इसके बाद जब मरीज को दूसरे हॉस्पिटल ले जाने लिए जब डिस्चार्ज मांगा तो डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा बद्तमीजी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। जब मरीज को दूसरे हॉस्पिटल ले जाया गया तो मात्र 125 रुपए की दवा लिख दी और तीन इंजेक्शन दिए। इसके दो घंटे बाद मरीज को आराम मिल गई। पूरी तरह से सही हो गए। पत्र के माध्यम से हॉस्पिटल के खिलाफ उचित कठोर कार्ऱवाई करने और 24 हजार रुपए वापस कराने की मांग की है।

Advertisement