Viral News: वैसे तो सीमा हैदर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया में वायरल होती ही रहती है। अब सोशल मीडिया में एक नया मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया में एक उत्तर पुस्तिका वायरल हो रही है। जिसमें परीक्षा के दौरान पूछे गए सवाल का ऐसा जवाब दिया जो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसे जानने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पढ़ें :- सीमा हैदर और सचिन की शादी कराने वाले पंडित जी-बाराती बुरे फंसे; कोर्ट ने भेजा नोटिस, इस दिन होगी सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वॉयरल कॉपी धौलपुर के बसेड़ी के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बागथर की बताई जा रही है। उत्तर पुस्तिका में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच की सीमा और उसकी लंबाई के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में छात्र ने लिखा कि सीमा हैदर और लंबाई पांच फीट छह इंच बताई गई है। छात्र के इस जवाब के बाद यह उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया में वायरल हो गई।
लीजिए अब सीमा हैदर स्कूलों के बच्चों की कॉपी में भी आ गई।#seemahaider pic.twitter.com/aF7ydHRd77
— Aslam Chopdar (@AslamChopdar11) December 19, 2023
पढ़ें :- Viral Video : सीमा हैदर ने चंद्रयान-3 के लिए रखा कठिन व्रत, बोली-'लैंडिंग तक कुछ नहीं खाऊंगी, न पिऊंगी...'
दरअसल सोशल मीडिया में राजनीतिज्ञ विज्ञान की प्रथम टेस्ट की उत्तर पुस्तिका खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक सवाल भारत पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच कौन सी सीमा है व लंबाई बताओ। इसके जवाब में छात्र ने लिखा कि दोनो देशों के बीच सीमा हैदर (Seema Haider) है, जिसकी लंबाई पांच फीट छह इंच है। दोनो देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है।
वहीं एक वेबसाइट की पड़ताल के बाद प्रकाशित लेख के अनुसार उस स्कूल के प्रिसिपल का कहना है कि इसका स्कूल से कोई लेना देना नहीं है। मीडिया को स्कूल के प्रिसिंपल सुरेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल उत्तर पुस्तिका प्रथम टेस्ट की बताई जा रही है, जो स्कूल की नहीं है।
(पर्दाफाश डॉट कॉम इस उत्तर पुस्तिका की पुष्टि नहीं करता, यह खबर सोशल मीडिया में वायरल उत्तर पुस्तिका के आधार पर है।)