तरह तरह के हेयर कट के स्टाईल तो आपने बहुत देखे होंगे। पर आंखों पर काली पट्टी बांध कर बाल काटने वाला देखा है। क्यों चौंक गए न..जी हां। बिल्कुल सच है दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति आंखों पर काली पट्टी बांध कर एक महिला के बाल काटता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस व्यक्ति की दुकान गुजरात के पोरबंदर में है। व्यक्ति का नाम कमलभाई परमार है। इनको कमलभाई ब्लाइंड कटिंग वाले कहा जाता है। पोरबंदर में बिग बॉस नाम से इनकी हेयर सैलून है और उनके यहां बाल कटवाने वालों की लंबी- लंबी लाइनें लगती हैं। लोग लाइन में लग कर अपनी बारी आने का इंतजार करते है।
इतना ही नहीं नहीं उनके यहां महिलाओं की भी लंबी लाइनें लगती हैं। बताया जाता है कि वे पुरुषों और महिलाओं दोनों के बाल काटते हैं। उनकी जो कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं उनमें वे महिलाओं के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। कमलभाई बताते हैं कि मुंबई में उनके गुरु ने उन्हें यह कला सिखाई है। इससे पहले उन्होंने मुंबई से हेयर कटिंग में डिप्लोमा किया था।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वे पिछले 20 साल से आंख पर पट्टी बांध कर बाल काट रहे हैं। कमलभाई ने लगातार 12 घंटे तक ब्लाइंड कटिंग की उपलब्धि हासिल की है। उन्हें कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है। लोग बताते हैं कि कमलभाई बहुत ही कम पैसे लेकर शानदार काम कर रहे हैं और कई बार जरूरतमंदों से पैसे भी नहीं लेते हैं।