Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुत्ते और बिल्लियों के मजेदार और हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं। वहीं इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इंसान हो या जानवर मां किसी भी रूप में अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहती है।
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
वायरल वीडियो में एक बिल्ली अपने बच्चे को बचाने के लिए अकेले चार कुत्तों से भिड़ जाती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार कुत्ते बिल्ली के एक बच्चे को घेर कर उस पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच बिल्ली अपने बच्चे को बचाने के लिए अचानक चार कुत्तों के पास भागती हुई आती है और कुत्तों के ऊपर झपट पड़ती है।
बच्चे के लिए 4-4 कुत्तों से भिड़ गई अकेली मां बिल्ली! pic.twitter.com/En7cqUZRUn
— Gaurav brar (@gauravbarar25) September 24, 2024
पढ़ें :- Wedding Viral Video: जब दूल्हे को नहीं मिला हो घोडा, तो बारातियों ने अजीबों-गरीब कारनामा
इससे चारों कुत्ते बिल्ली के बचे से दूर हो जाते हैं। इसी बीच बिल्ली का बच्चा कुत्तों की पकड़ से अपने आप को बचाकर दूर भाग जाता है। इसके बाद चारों कुत्ते बिल्ली के ऊपर हमला करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, बिल्ली भी मौका देखकर भाग जाती है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग बिल्ली की बहादुर मां की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर गौरव ब्रार नामक के एक यूजर ने शेयर किया है।