सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक पलक झपकते ही लाखों रुपये चोरी कर लेता है। ये पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया इसकी फुटेज वायरल हो रही है।
पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?
हमीरपुर में ATM खोल शातिर चोरों ने उड़ाया कैश
वीडियो वायरल pic.twitter.com/ot0MKj338J— Mukesh Rajput Journalist (@Mukeshk92294988) September 22, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 19 सितंबर की बताई जा रही है। घटना के तीन दिन के बाद भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। जिससे यह पता लगा पाना मुश्किल है कि एटीएम मशीन से कितना रुपया चोरी हुआ है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक एटीएम बूथ में पहुंचता है। मशीन के अंदर एटीएम कार्ड डालताहैय़ जेब से चाभी निकालकर मशीन खोल देता है। इसके बाद अंदर रखा कैश निकालकर जेब में रखकर फरार हो जाता है।
वीडियो में 19 सितंबर का समय दिखा रहा है. दिन के 3:39 बजे एक युवक मशीन से कैश निकालता है, जबकि एक अन्य वीडियो में शाम 4:43 बजे वही युवक बूथ में प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि इन चोरों ने एक ही दिन में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों का कैश उड़ाया होगा।