Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: पटरी से उतर कर अचानक खेत में चलने लगा ट्रेन का इंजन, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान आप

Viral video: पटरी से उतर कर अचानक खेत में चलने लगा ट्रेन का इंजन, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान आप

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।यहां के वजीरगंज स्टेशन कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के पास ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक से उतर कर अचानक खेत पर चलने लगा। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना के बीच रघुनाथपुर गांव के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चलने लगा। इंजन के आनियंत्रित होते ही लोको पायलट फौरन इंजन से उतर गया। जानकारी मिलते ही रेल राहत दल की टीमे मौके पर पहुंची और इंजन को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश करने लगी।

वहीं इस मामले में हाजीपुर मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मीडिया को बताया कि ट्रैक चेंज होने की वजह से ऐसा हुआ। रेलवे यार्ड के अंतिम छोड़ पर यह देखने को मिला है।इससे किसी आम नागरिक को कोई क्षति नहीं हुई है।किसी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न हुई।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया गया था। इसी क्रम में ट्रेन का इंजन अचानक आनियंत्रित हो गया और पटरी से होते हुए खेत की ओर चला गया। इंजन के साथ कोई बोगी नही थी।

Advertisement