बिहार से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।यहां के वजीरगंज स्टेशन कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के पास ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक से उतर कर अचानक खेत पर चलने लगा। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना के बीच रघुनाथपुर गांव के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चलने लगा। इंजन के आनियंत्रित होते ही लोको पायलट फौरन इंजन से उतर गया। जानकारी मिलते ही रेल राहत दल की टीमे मौके पर पहुंची और इंजन को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश करने लगी।
पटरी से उतरकर खेत जोतने चला गया रेलवे इंजन
बिहार – गया – वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के निकट एक रेल इंजन डेड पॉइंट को तोड़ता हुआ ट्रैक से नीचे उतरकर खेत में चला गया, इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी
pic.twitter.com/sPFCV0AOsP — Adv Umesh Yadav (@UmeshYadav980) September 15, 2024
पढ़ें :- Funny Video: किंग कोबरा से बब्बर शेर की डर से हालत हुई खराब, देख नहीं रोक पाएंगे आप हंसी
वहीं इस मामले में हाजीपुर मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मीडिया को बताया कि ट्रैक चेंज होने की वजह से ऐसा हुआ। रेलवे यार्ड के अंतिम छोड़ पर यह देखने को मिला है।इससे किसी आम नागरिक को कोई क्षति नहीं हुई है।किसी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न हुई।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया गया था। इसी क्रम में ट्रेन का इंजन अचानक आनियंत्रित हो गया और पटरी से होते हुए खेत की ओर चला गया। इंजन के साथ कोई बोगी नही थी।