Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: कच्ची सड़क में बारिश का पानी और कीचड़ की वजह से न पहुंच सकी एंबुलेंस, चारपाई पर लेटाकर गर्भवती को पार कराया रास्ता

Viral Video: कच्ची सड़क में बारिश का पानी और कीचड़ की वजह से न पहुंच सकी एंबुलेंस, चारपाई पर लेटाकर गर्भवती को पार कराया रास्ता

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Pregnant woman was transported on a cot

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के बारिश की वजह से कच्चे रास्ते में जलभराव और कीचड़ की वजह से गर्भवती महिला को चारपाई पर लादकर एंबुलेंस तक ले जाने को मजबूर होना पड़ा। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- युवक को बेटी की फोटो दिखाकर करा दिया उसकी विधवा मां से निकाह, जब सच का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

रिपोर्ट्स के अनुसार गांव उदरा टिकरी से मोहनपुर गांव को जोड़ने वाली करीब चार किमी सड़क कच्ची है। सड़क पर बारिश की वजह से जगह जगह पानी भर जाता है।

गुरुवार को गांव के जितेंद्र सिंह की पत्नी रविता देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया।एंबुलेंस लेकर चालक गांव के संपर्क मार्ग पर आया तो आगे गहरे गड्ढे और कीचड़ देख उसने गांव से कुछ दूरी पर ही एंबुलेंस रोक दी।

इस पर जितेंद्र घरवालों की मदद से पत्नी को चारपाई पर लेटाकर एंबुलेंस तक लेकर गए। इस दौरान महिला प्रसव पीड़ा से कराहता रही। इसके बाद गर्भवती को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। गर्भवती को चारपाई पर ले जाते हुए गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो वह वायरल हो गया।

Advertisement