Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : गजब चमत्कार हो गया, भैंस ने गाय जैसे दिखने वाले बछड़े को दिया जन्म, नेटीजेंस बोले- ‘कलयुग है भाई’

Viral Video : गजब चमत्कार हो गया, भैंस ने गाय जैसे दिखने वाले बछड़े को दिया जन्म, नेटीजेंस बोले- ‘कलयुग है भाई’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : कुदरत का करिश्मा ऐसा होता है कि कई बार लोग यकीन नहीं कर पाते हैं। इस पर ही लोग सवाल उठाने लगते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक परिवार की भैंस ने गाय के बच्चे को जन्म दिया है। कृषि प्रधान देश भारत में पशुधन दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है, जहां पर बछड़े का जन्म आम तौर पर उत्सव का क्षण होता है। हालांकि, एक किसान परिवार के लिए, यह खुशी का अवसर एक तमाशे में बदल गया जब उनकी भैंस ने एक बछड़े को जन्म दिया जो बिल्कुल गाय जैसा दिखता था।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

जैसे ही असामान्य बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, इसने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी। वायरल वीडियो में एक काली भैंस ने भूरे रंग के बछड़े को जन्म दिया है जो भैंस से ज़्यादा गाय जैसा दिखता है। मालिक के साथ-साथ पूरा गांव इस असामान्य दृश्य को देखकर दंग रह गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, पशु चिकित्सकों ने बताया कि बछड़े के गाय जैसे दिखने के बावजूद, उसमें भैंस के लक्षण होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि ऐसे मामले पहले भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन वे असाधारण रूप से दुर्लभ हैं और पशु विशेषज्ञों को लगातार परेशान कर रहे हैं।

जानें क्या कहता है मेडिकल साइंस?

भैंस के पेट से गाय का बच्चा पैदा होने की ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में पशु चिकित्सकों का कहना है कि हो सकता है कि बच्चा देखने में गाय जैसा लग रहा है लेकिन उसके फीचर्स भैंस के ही होंगे। ऐसे मामले पहले भी देखने को मिले थे। ग्रामीणों के मुताबिक़, भैंस में सांड का सीमेन डालने की वजह से ऐसा हुआ। जबकि पशु चिकित्स्कों के मुताबिक, भैंस की बॉडी सांड के सीमेन को एक्सेप्ट ही नहीं करेगी। ऐसे में ये बात बेकार है।

पढ़ें :- Video Viral : सड़क पर अश्लील हरकतें करते नजर आए प्रेमी युगल, यूजर्स बोले-ऑटो को OYO समझ लिया है?
Advertisement