Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में मानवता को शर्मसार देने वाली एक वीडियो सामने आई है। यहां पर बीते नौ जनवरी की शाम नशे में धुत एक कंटेनर चालक ने पांच कारों सहित दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक खोया व्यापारी भी शामिल था। साथ ही वहां पर घायल लोग दर्द से कराहा रहे थे। इस दौरान वहां पर मृत व्यापारी से लोग रुपये लूटते हुए दिख रहे हैं, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आयी है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
बताया जा रहा है कि ये हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ था। यहां पर नशे में धुत ने ट्रक के चालक ने सिंघाना से सिंकदरा तक एक दर्जन वाहनों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी थी। इसमें खोया व्यापारी धर्मेंद्र की भी मौत हो गई।
आगरा में दुर्घटना में व्यापारी की जान जा रही और लोग मृत व्यापारी को लूटने में लगे है#संवेदनहीन pic.twitter.com/ceijPb21ii
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) January 13, 2024
पढ़ें :- Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा
बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान धर्मेंद्र के पास एक बैग रखा हुआ था, जिसमें करीब एक लाख रुपये और कुछ कागजात थे। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। इस भीड़ में जुटे लोगों ने व्यापारी के पास मौजूद रुपये लूट लिए। इसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है।