नई दिल्ली। देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। इसी कारण इन लोगों के वीडियो जब कभी इंटरनेट पर आते हैं तो वो फौरन ही वायरल हो जाते हैं क्योंकि लोग ना सिर्फ इन्हें देखते हैं बल्कि जमकर एक दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं। हाल के दिनों में दो ऐसे ही टैलेंटेड लड़कों का वीडियो वायरल (Viral Video) है, जिनके टैलेंट को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे ,क्योंकि इस तरीके का वीडियो आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
एक बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के इस सोशल मीडिया (Social Media) पर आपको अपनी एक अलग पहचान बनानी है तो उसका सबसे बेहतरीन तरीका है स्टंट..! अगर आपने किसी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म कर लिया तो आपका वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाएगा। अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें दो लड़के एक साइकिल पर जबरदस्त तरीके से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इनका वीडियो इतना जबरदस्त है कि लोग इस पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
वीडियो में एक लड़का साइकिल पकड़कर स्टंट करता नजर आ रहा है। एक जहां साइकिल पकड़े नजर आ रहा है तो वहीं दूसरा बच्चा साइकिल के पीछे लगे कैरियर को पकड़ कर हाथ के बल उल्टा खड़ा हो जाता है। पहला वाला बच्चा न सिर्फ उल्टा खड़ा होता है बल्कि वह अपने शरीर को आर्क की तरह मोड़ लेता है। इन दोनों बच्चों का स्टंट इतना जबरदस्त है कि इसे देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा।
शाबाश बेटा 🫡
pic.twitter.com/m15kt45Gsa — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) August 1, 2024
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बच्चों ने वाकई बड़ा शानदार स्टंट दिखाया है। वहीं दूसरे ने लिखा कि इन स्टंट को करने से पहले सौ कोई दूसरा सोचेगा, जिन्हें इन बच्चों ने आसानी से कर दिया। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।