Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: Attention..शिमला मिर्च खाने के हैं बेहद शौंकीन, तो जान लें इसमें पाये जाने वाले धागे या रेशे जैसी चीज के बारे में जिसे खाने से जा सकती है जान

Viral Video: Attention..शिमला मिर्च खाने के हैं बेहद शौंकीन, तो जान लें इसमें पाये जाने वाले धागे या रेशे जैसी चीज के बारे में जिसे खाने से जा सकती है जान

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें शिमला मिर्च में धागे जैसी चीज के बारे में बताया गया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गलती से भी यह चीज पेट में चली जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि शिमला मिर्च को काटने पर उसके अंदर लंबी सी धागा या रेशे जैसी चीज नजर आ रही है। सफदे रंग का यह धागा या रेशे को जब शिमला मिर्च के अलग किया जाता हैतो वह अचानक हिलने डुलने लगती है।

पढ़ें :- Benefits of Safed Musli: हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है सफेद मूसली

वीडियो के अनुसार शिमला मिर्च के बीच में टेमवर्म के अंडे होते है। ये कीड़े साइज में इतने छोटे होते है कि इन्हे नग्न आंखो से देखा नहीं जा सकती है। शिमला मिर्च को पकाने और खाने से पहले हमेशा इसके बीजों को निकाल देना चाहिए।

इसके बीजों में मौजूद कीड़े अगर पेट में चला जाए तो इससे जान भी जा सकती है। शिमला मिर्च के अंदर टेमवर्म लार्वा छोड़ता है। जो खून के द्वारा दिमाग में जा सकता है। इसलिए शिमला मिर्च को थोड़ी देर गर्म पानी में जरुर छोड़ देना चाहिए। इसे अच्छी तरह से धो कर साफ करके इसके बीजों को निकाल कर ही खाना चाहिए।

पढ़ें :- Shocking video: आग के साथ गजब स्टंट करती दिखी लड़की, हैरतअंगेज करतब देख लोगों के उड़े होश
Advertisement